Powered By Blogger

Tuesday 27 December 2016

स्वच्छ भारत: अब गूगल बताएगा मुसीबत में हल्का होने का पता!


जीवन में ऐसा मौका अवश्य आया होगा जब हम कहीं बाहर फंस जाते हैं और सिर्फ यही सोचते हैं कि पता नहीं टॉयलेट पहुंचने के लिए कितनी देर तक रोकना होगा. ऐसी स्थितियों में गूगल हमारे लिए एक राहत की योजना लेकर आया है. इस राहत की योजना की खबर खुद केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कुछ दिनों पहले हमें दी है.
अब ऐसी 'आपात' स्थिति आने पर आपको सिर्फ अपना स्मार्टफोन निकालकर गूगल मैप तक जाना होगा. यहां जाकर टॉयलेट टाइप करिए और जवाब हाजिर हो जाएगा. आपके चारों तरफ लाल निशान के रूप में गूगल मैप पर वो स्थल दर्ज हो जाएंगे जहां टॉयलेट उपलब्ध हैं! इनमें किसी एक लाल स्थान पर क्लिक कीजिए आपके पास ठीक वह जानकारी होगी जो आप चाह रहे थे- उस स्थान की दूरी, पहुंचने में लगने वाला समय, उस टॉयलेट स्थल की फोटो और बाद में लोगों की उस टॉयलेट से जुड़े अनुभव भी शामिल होंगे जब लोग इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर देंगे.
यह सुविधा निश्चित रूप से उपयोगी है. विशेषकर एक ऐसे देश में जहां प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को राष्ट्रीय एजेंडा बना दिया है. यह विशेष रूप से उन महिला यात्रियों के लिए उपयोगी है जिनको वह सांस्कृतिक छूट हासिल नहीं है कि वे रोड के किसी किनारे खड़े होकर, पेड़ या चारदीवारी की आड़ में हल्के हो लें.

Take a Pledge

Prime Minister Shri Narendra Modi exhorted people to fulfill Mahatma Gandhi's vision of Clean India. The 'Swachh Bharat Abhiyan' is a massive mass movement that seeks to create a Clean India. Cleanliness was very close to Mahatma Gandhi's heart. A clean India is the best tribute we can pay to Bapu when we celebrate his 150th birth anniversary in 2019. Mahatma Gandhi devoted his life so that India attains 'Swarajya'. Now the time has come to devote ourselves towards 'Swachchhata' (cleanliness) of our motherland.

SWACHH PLEDGE

Swachh Bharat Challenge

Swachh Bharat Challenge is an initiative to share your experiences of Swachh Bharat Abhiyan and invite other people to accept the challenge and join hands in the Abhiyan.

TAKE THE CHALLENGE