जीवन में ऐसा मौका अवश्य आया होगा जब हम कहीं बाहर फंस जाते हैं और सिर्फ यही सोचते हैं कि पता नहीं टॉयलेट पहुंचने के लिए कितनी देर तक रोकना होगा. ऐसी स्थितियों में गूगल हमारे लिए एक राहत की योजना लेकर आया है. इस राहत की योजना की खबर खुद केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कुछ दिनों पहले हमें दी है.
अब ऐसी 'आपात' स्थिति आने पर आपको सिर्फ अपना स्मार्टफोन निकालकर गूगल मैप तक जाना होगा. यहां जाकर टॉयलेट टाइप करिए और जवाब हाजिर हो जाएगा. आपके चारों तरफ लाल निशान के रूप में गूगल मैप पर वो स्थल दर्ज हो जाएंगे जहां टॉयलेट उपलब्ध हैं! इनमें किसी एक लाल स्थान पर क्लिक कीजिए आपके पास ठीक वह जानकारी होगी जो आप चाह रहे थे- उस स्थान की दूरी, पहुंचने में लगने वाला समय, उस टॉयलेट स्थल की फोटो और बाद में लोगों की उस टॉयलेट से जुड़े अनुभव भी शामिल होंगे जब लोग इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर देंगे.
यह सुविधा निश्चित रूप से उपयोगी है. विशेषकर एक ऐसे देश में जहां प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को राष्ट्रीय एजेंडा बना दिया है. यह विशेष रूप से उन महिला यात्रियों के लिए उपयोगी है जिनको वह सांस्कृतिक छूट हासिल नहीं है कि वे रोड के किसी किनारे खड़े होकर, पेड़ या चारदीवारी की आड़ में हल्के हो लें.